Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLocal Body Sanitation Workers Union Demands Solutions for Door-to-Door and Outsourced Workers Issues

डोर टू डोर व आउटसोर्स सफाई कमियों के समस्या समाधान की मांग

Sambhal News - स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डोर टू डोर और आउटसोर्स सफाई कर्मियों की समस्याओं को उजागर किया है। संघ ने नियमित ईपीएफ, ईएसईआई कार्ड, वर्दी और अन्य मांगों के समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
डोर टू डोर व आउटसोर्स सफाई कमियों के समस्या समाधान की मांग

स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका के डोर टू डोर व आउटसोर्स सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया है। संघ ने शीघ्र ही समस्या समाधान की मांग की है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि डोर टू डोर कर्मचारियों से सफाई के अलावा कोई कार्य नहीं लिया जाए, सभी कर्मचारियों को नियमित ईपीएफ काटा जाए तथा प्रत्येक माह जमा कर उसकी एसएमएस की जरिए जानकारी दी जाए, इन कर्मचारियों को ईएसईआई कार्ड बनाया जाए, निदेशक स्थानीय निकाय के निर्देशानुसार इन सफाई कर्मियों वर्दी दिलाई जाए, टेरियर यूटिलिटी कंपनी पर बकाया 22 माह के ईपीएफ का भुगतान कराया जाए और डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों की जमा बतौर सिक्योरिटी जमा 10 हजार रूपये धनराशि वापस कराई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित वाल्मीकि, मनोज भारती, कैलाश चटवाल, अजय चौहान, शीला सागर, शरद शर्मा, विशाल, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें