Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLegal Troubles Escalate for BJP Leader Rajesh Singhal s Family Multiple Cases Filed

अब राजेश सिंघल के चचेरे भाई पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

Sambhal News - भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के परिवार पर कानूनी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उनके भाई कपिल सिंघल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं, और अब चचेरे भाई पर भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
अब राजेश सिंघल के चचेरे भाई पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भाई कपिल सिंघल पर लगातार तीन मुकदमे दर्ज, स्वयं राजेश सिंघल पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब चचेरे भाई पर भी कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कस गया है। कैलादेवी थाना क्षेत्र के ग्राम सौधन मोहम्मदपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने उनके चचेरे भाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 329(3) एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम के आदेश पर ग्राम सौधन मौहम्मदपुर में गाटा सख्या 2478, 2477, 2476 की मोके पर पैमाइश की गई। पैमाइश करके गाटा सख्या 2478, 2477 कुल रकबा 0.253 हेक्टेयर की पैमाइश करके ठिया लगवा दिए गए। तथा गाटा, सख्या 2476 रकवा 0.389 हेक्टेयर के आंशिक भाग पर उनके चचेरे भाई का कब्जा पाया गया। लेखपाल मशहूद आलम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इससे पहले राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल पर चोरी के वाहन काटने, विवेचना को प्रभावित करने और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब चचेरे भाई पर भी मुकदमा दर्ज होने से सिंघल परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन अब इस प्रकरण से जुड़ी अन्य शिकायतों की भी पड़ताल कर रहा है। आने वाले दिनों में परिवार के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। उनके चचेरे भाई ने कहा कि मेरा ग्राम समाज की किसी भूमि पर कोई कब्जा नहीं है। मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें