Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsKnowledge Competition Held at Rajesh Kumar Saraswati Vidya Mandir College with 466 Students Participating

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 466 बच्चों ने लिया भाग

Sambhal News - गांव देवरखेड़ा के राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 466 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्राथमिक और जूनियर वर्ग में आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 466 बच्चों ने लिया भाग

गांव देवरखेड़ा स्थित राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 466 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों प्राथमिक और जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के मयंक प्रथम, प्राथमिक विद्यालय तारापुर के प्रिंस पाल द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय देवरखेड़ा के अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरनी की रिंकी यादव प्रथम, अंजलि यादव द्वितीय और गजराम सिंह जूनियर हाईस्कूल की नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे विद्यालय के छात्र रहे सिंचाई विभाग में जूनियर इंजिनियर विनीत ने सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक डॉ़ विनय वार्ष्णेय के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेश यादव, विनीत यादव,अनिल कपूर, संजय सैनी, कृष्णानंद, पूनम सिंह, सोनिका गर्ग, प्रधानाचार्य भूपाल सिंह शास्त्री,अवधेश मिश्रा, रोहतास कुमार सिंह, नितिन साहनी, युवराज सिंह, हेमेंद्र सिंह, अंबरीश शर्मा, सुदर्शन सिंह, नवनीत कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के गणित प्रवक्ता शरद शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें