Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsJoint Meeting of Traders in Response to Pahalgam Terror Attack Market Closure Announced

चन्दौसी में आज दोपहर 12 बजे तक रहेगा बाजार बंद

Sambhal News - नगर के व्यापार मंडलों की बैठक में पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। 26 अप्रैल को सभी प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा 11 बजे फुब्बारा चौक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में आज दोपहर 12 बजे तक रहेगा बाजार बंद

नगर के सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक कैथल गेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में 26 अप्रैल को आधे दिन यानि दोपहर बारह बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। साथ ही पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए 11 बजे एक श्रद्धांजलि सभा फुब्बारा चौक पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म होने चाहिए। पूरे देश के व्यापारियों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। बैठक में प्रेम ग्रोवर, अरविंद गुप्ता, राजकुमार ठाकरे, मंतेश वार्ष्णेय, अंकित जैन, शुभम अग्रवाल, देवेन्द्र मोनू, सागर वार्ष्णेय, प्रभात कृष्णा, सुशील अग्रवाल, डॉ. टी एस पाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें