Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsJewelry and Cash Stolen During Wedding Ceremony in Jay Singh Tharaisa

परिजन शादी समारोह में लगे रहे, चोर कर ले गए लाखों की चोरी

Sambhal News - गांव जयसिंह थरैसा में एक शादी समारोह के दौरान, जब परिवार के सदस्य बारात में व्यस्त थे, चोरों ने घर का गेट खोलकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपये चुरा लिए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
परिजन शादी समारोह में लगे रहे, चोर कर ले गए लाखों की चोरी

थाना बनियाठेर के गांव जयसिंह थरैसा में एक परिवार की बेटी की बारात आई हुई। कार्यक्रम घर से कुछ दूरी पर हो रहा था। परिजन शादी समारोह में लगे रहे। इस दौरान सोने चांदी के जेवर व दो लाख की नगदी चुरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। गांव जयसिंह थरैसा निवासी संजय प्रजापति की बेटी अलका की शनिवार को बारात मुरादाबाद से आई थी। जहां विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था वहां से घर की दूरी करीब दो सौ मीटर थी। शनिवार की रात तीन बजे करीब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। इसलिए परिवार के सभी लोग जयमाला कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान चोरों ने घर का गेट खोलकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व दो लाख रूपये चोरी कर ले गए। सुबह साढ़े पांच बजे बेटी के फेरों के समय संजय जेवर व पैसे लेने गए तो अलमारी का लाकर टूटा देख सन्न रहे गए। उसमें रखे जेवर व नगदी गायब थी। चोरी की जानकारी शादी समारोह में शामिल लोगों को हुई तो सभी में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगाी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें