Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIndia Celebrates Historic Champions Trophy Victory Against Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जश्न में डूबा संभल

Sambhal News - रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, लेकिन भारत ने लक्ष्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जश्न में डूबा संभल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। देर रात शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों ने कहीं आतिशबाजी छोड़ी, तो कहीं मिठाई बांटकर खुशी मनाई। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि, दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन अंतिम विकेट जल्दी गिरने से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। लंच के बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी। क्रिकेट प्रेमियों को पूरा भरोसा था कि टीम इंडिया यह महामुकाबला जीतेगी। हालांकि शुरूआत में ही भारतीय टीम ने एक विकेट खो दिया। मैच के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने संयम बनाए रखा और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। जैसे ही देर रात भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, तो पूरे देश की तरह संभल जिले में भी शहर से लेकर गांव तक क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवाओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। हर गली, मोहल्ले और चौक-चौराहों पर क्रिकेट प्रेमी भारत की इस शानदार जीत का जश्न मनाते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें