Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIncident of Misconduct During Vaccination at MLA s School Resolved

स्वास्थ्य विभाग ने दी तहरीर, स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी

Sambhal News - सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के गर्ल्स इंटर कालेज में टीकाकरण टीम के साथ अभद्रता का मामला शनिवार को समाप्त हो गया। स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगते हुए एसडीएम को पत्र दिया और अब निर्धारित तिथि पर बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग ने दी तहरीर, स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी

सदर विधायक के स्कूल में टीकाकरण करने की गई टीम के साथ हुई अभद्रता के मामले में शनिवार को पटाक्षेप हो गया है। अभद्रता मामले में शनिवार को कोतवाली में चिकित्साप्रभारी की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई तो वहीं शाम को स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगते हुए एसडीएम को पत्र दिया। अब स्कूल प्रबंधन निर्धारित तिथि पर बच्चों का टीकाकरण कराएगी। बता दें कि सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के गर्ल्स इंटर कालेज में शुक्रवार को टीडी टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने गई थी। जिस पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए बगैर टीकाकरण कराए टीम को वापस भेज दिया। जिसके बाद टीम ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। शनिवार को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील त्यागी ने आशा व एएनएम की शिकायत पर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर स्कूल प्रबंधन ने शाम को एसडीएम को माफी मांगते हुए टीम के साथ हुई अभद्रता पर खेद जताया। जिसके बाद मामले को खत्म किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें