नायब तहसीलदार ने जेसीबी पकड़ी, कहासुनी के बाद दो ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर ले भागे आरोपी
Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने छापेमारी की। नायब तहसीलदार अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ीं। कार्रवाई के...

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव खानपुर उर्फ आलमपुर में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शनिवार शाम इस अवैध गतिविधि पर लगाम कसने के लिए प्रशासन की टीम हरकत में आ गई। नायब तहसीलदार अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गांव में छापेमारी की, जहां मौके पर अवैध खनन करते एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गईं। हालांकि कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं और प्रशासनिक टीम के बीच जमकर कहासुनी हो गई। सूत्रों के अनुसार, हालात इतने बिगड़ गए कि नायब तहसीलदार के चालक के साथ मारपीट भी की गई, लेकिन नायब तहसीलदार ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है। इस दौरान खनन माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर मौके से फरार हो गए, जबकि एक जेसीबी को टीम ने जब्त कर थाना हजरतनगर गढ़ी को सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी को रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं कोतवाल मनोज वर्मा ने जानकारी दी कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह क्षेत्र लंबे समय से खनन माफियाओं का गढ़ बन चुका है, और पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। शनिवार की कार्रवाई से जहां प्रशासन की सख्ती नजर आई, वहीं माफियाओं की दबंगई भी खुलकर सामने आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।