Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIllegal Land Occupation Accusations in Sirsi Residents Post For Sale Signs Amid Tensions

चामुंडा मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप, चस्पा किए पोस्टर

Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के सिरसी नगर पंचायत में चामुंडा मंदिर की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासियों ने डीएम से शिकायत की और पलायन के संकेत देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
चामुंडा मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप, चस्पा किए पोस्टर

हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के सिरसी नगर पंचायत में चामुंडा मंदिर की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई है। इस मामले में रविवार देर शाम नया मोड़ आ गया। करीब 15-20 लोगों ने पलायन करने के लिए अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर चस्पा होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर लोगों से उनकी समस्या को पूछकर समाधान कराने का भरोसा दिया। नगर पंचायत सिरसी निवासी विमल सिंह, पप्पू सिंह, भूकन सैनी, कमल किशोर आदि ने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को शनिवार को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा था कि सिरसी में चामुंडा मंदिर की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। न्यायालय में भी गलत तथ्यों के आधार पर एक वाद योजित कर रखा है। पूर्व में उन्होंने चामुंडा मंदिर की चाहरीदीवारी और जीर्णोद्धार कराने की अनुमति अफसरों से मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने चामुंडा मंदिर की दीवार बनवाने और जीर्णोद्धार कराने की मांग उठाई, दूसरे समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर हिंदू समुदाय के 15-20 लोगों ने पलायन करने के लिए अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। थानाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि चामुंडा मंदिर पर पैमाईश करा दी गई है, एसडीएम भी मौके पर पहुंची थीं लेकिन पोस्टर क्यों लगाए गए हैं, इसके बारे में लोगों से जानकारी कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें