Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIllegal Land Encroachment in Mohammadganj Villagers Complaints Ignored

ग्राम समाज की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा

Sambhal News - गांव मोहम्मदगंज में दबंग लोग ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अली शेर ने कई बार शिकायत की, लेकिन लेखपाल ने केवल नापतोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम समाज की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज दबंग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के अली शेर पुत्र अख्तर खां ने बताया कि वह काफी दिनों से गांव में रहता हैं। गांव के कुछ दबंग व्यक्ति प्रशासन की मिली-भगत से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं। कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत पर लेखपाल आदि आए, लेकिन नापतोल करके जिसकी शिकायत की गई थी उसी के घर बैठकर चले गए। जबकि शिकायत करने वाले अली शेर से कोई जानकारी नहीं की। कार्रवाई न होने पर अलीशेर ने 20 फरवरी को आयेाजित संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जे की शिकायत की। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें