Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHigh Tension Line Accident Claims Life of Tanker Cleaner in Madhya Pradesh

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर टैंकर क्लीनर की मौत

Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकटा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टैंकर क्लीनर सोनू भदौरिया झुलस गया। उसे तत्काल सीएचसी बहजोई ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के समय वह टैंकर के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर टैंकर क्लीनर की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकटा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टैंकर क्लीनर झुलस गया। आनन-फानन उसे उपचार के लिए सीएचसी जे जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सोनू भदौरिया मध्यप्रदेश के भिंड से टैंकर में सरसों का तेल लेकर बहजोई में डिलीवरी करने आया था। डिलीवरी के बाद वह टैंकर के साथ लौट रहा था। टिकटा रोड पर चार बजे के करीब उसे लघुशंका लगी तो चालक ने टैंकर को गांव कमालपुर में सड़क किनारे रोक लिया। इसके बाद जैसे ही क्लीनर ने टैंकर से नीचे उतरने को खिड़की खोली वैसे ही खिड़की बराबर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे 35 वर्षीय क्लीनर सोनू भदौरिया पुत्र शिवचरण भदौरिया निवासी मोहल्ला चतुर्वेदी ब्रहृमपुरी, जिला भिंड मध्यप्रदेश हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों को भी सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें