तेज धूप व गर्म हवाओं ने किया बेहाल, कम रही चहल पहल
Sambhal News - जनपद में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसमें तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। बाजारों में सन्नाटा है, और लोग ठंडे पेय पदार्थों की तलाश में...

जनपद में गर्मी का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बुधवार की सुबह से सूरज ने अपनी तपिश से लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर के समय चल रही लू जैसी हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया।
सड़कों पर निकलने वाले बाइक सवार खुद को पूरी तरह से कपड़ों से ढक कर निकले, ताकि गर्मी से कुछ हद तक बचाव हो सके। शहर के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के समय सामान्य दिनों की तुलना में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। जिससे बाजार की चहल-पहल काफी कम दिखाई दी। हालांकि, दोपहर बाद कुछ समय के लिए आसमान में बादल छा गए। जिससे लोगों को उम्मीद की किरण नजर आई कि शायद मौसम राहत देगा, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी। थोड़ी देर बाद ही बादल छंट गए और फिर से चटख धूप ने दस्तक दे दी। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों की ओर रुख करते नजर आए। सड़क किनारे लगे गन्ने के रस के ठेलों और नींबू पानी के स्टालों पर लोगों की भीड़ देखी गई। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी तरह-तरह के ठंडे पेय पदार्थों से खुद को तरोताजा करने की कोशिश करते दिखाई दिए। मौसम विभाग ने की माने तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। जिससे लोगों को गर्मी से और परेशानी हो सकती है। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें, शरीर को हाइड्रेट रखें और ताजे फल व तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।