Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFree Ration Distribution Begins for 3 90 Lakh Card Holders from February 7

3.90 लाख राशनकार्ड धारकों को कल से मिलेगा निशुल्क राशन

Sambhal News - जिले के 3.90 लाख राशनकार्ड धारकों को 7 फरवरी से निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। इसमें गेहूं, चावल और मोटे अनाज जैसे बाजरा और ज्वार शामिल हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति माह 35 किग्रा और पात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 6 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
3.90 लाख राशनकार्ड धारकों को कल से मिलेगा निशुल्क राशन

जिले के 3.90 लाख राशनकार्ड धारकों को सात फरवरी से निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। कार्ड धारकों को गेहूं-चावल के साथ मोटे अनाज का भी वितरण होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में तीन लाख 90 हजार 55 राशनकार्ड धारक हैं। इनमें तीन लाख 67 हजार पात्र गृहस्थी व 23 हजार 55 अंत्योदय राशन कार्डधारक शामिल हैं। विभाग की ओर से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति माह प्रति कार्ड 35 किग्रा निशुल्क राशन दिया जाता है। इसमें 17 किग्रा गेहूं, 13 किग्रा चावल तथा 5 किलोग्राम बाजरा शामिल हैं। वहीं, पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन दिया जाता है। इसमें 2.30 किग्रा गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल तथा एक किग्रा ज्वार शामिल है। विभाग की ओर से गेहूं व चावल के साथ मोटे अनाज का भी वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके लिए राशन कोटेदारों को मोटे अनाज के रूप में ज्वार व बाजरा उपलब्ध कराया गया है। फरवरी माह में 7 से 25 फरवरी तक निशुल्क राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग ने बताया कि सात से 25 फरवरी तक निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। वितरण की सर्तकता को अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन कार्डधारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वह राशन की दुकान पर पहुंचकर अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें