Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Protest Against District Headquarters Survey in Bahjoi Support from Advocates

भाकियू टिकैत की पंचायत में उठा जिला मुख्यालय का मुद्दा

Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कलक्ट्रेट परिसर में मासिक पंचायत आयोजित की। किसानों ने संभल में जिला मुख्यालय बनाए जाने के सर्वे का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने भी बहजोई में मुख्यालय बनाए जाने की मांग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 20 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू टिकैत की पंचायत में उठा जिला मुख्यालय का मुद्दा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। इसमें किसानों ने जिला मुख्यालय संभल में बनाए जाने को लेकर किए जा रहे सर्वे का विरोध कर वक्ताओं ने विचार रखे। अधिवक्ता पहले से ही संभल जिले का मुख्यालय केंद्र बिंदु बहजोई में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भाकियू टिकैत गुट ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन दिया। इस बीच अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया। सभागार के बरामदे में आयोजित हुई मासिक पंचायत में प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बहजोई में जिला मुख्यालय बनाए जाने को लेकर किसानों से जमीन की खरीदारी हो चुकी है। पुलिस लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में जिला मुख्यायल संभल में बनाए जाने पर सरकार समेत जिले के लोगों को नुकसानदेय होगा। इसको लेकर चन्दौसी व गुन्नौर तहसील के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जब 2011 में नया जिला घोषित किया गया था। तब जिले के मुख्यालय को लेकर चन्दौसी व संभल में आंदोलन शुरू हो गए थे। जिस पर प्रशासन ने समझदारी दिखाई और तीनों तहसीलों के मध्य विंदु बहजोई को जिला मुख्यालय बनाने का निर्णय लिया था। तीनों तहसीलों के लोगों की सहूलियत को देखते हुए जिला मुख्यालय बहजोई बनाया जाए। जिलाध्यक्ष मनपाल सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर जिला मुख्यालय बहजोई से स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से जिला मुख्यालय बचाओ आंदोलन समिति से जुड़ने का आहृवान किया। इस बीच जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन की ओर से बहजोई मुख्यालय बनाए जाने की मांग का समर्थन किया गया। पंचायत को उदयवीर सिंह, देशराज सिंह, रामवीर सिंह, अर्जुन सिंह एडवोकेट, नीरज यादव एडवोकेट समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बार अध्यक्ष अलका गोस्वामी समेत राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, अमरसिंह राजपूत, महेश यादव, राजू यादव, मुक्तियार प्रधान, योगेश कुमार, किशनगोपाल यादव, मोहर सिंह, दुर्गपाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें