Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmer Killed by Bull Attack in Mubarakpur Village

फसल की रखवाली कर रहे किसान की सांड के हमले में मौत

Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय किसान गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था। किसानों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 19 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
फसल की रखवाली कर रहे किसान की सांड के हमले में मौत

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में सोमवार देर शाम फसल की रखवाली करते समय सांड ने किसान पर हमला बोल दिया। सांड ने किसान को पटक-पटककर मार डाला। पास ही खेत में रखवाली कर रहे अन्य किसानों ने जब चीख- पुकार सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। वे किसान को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी गिरराज (35) पुत्र अनेकपाल सिंह यादव सोमवार देर शाम गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो देखा कि एक सांड खेत में घुसकर फसल चर रहा था। किसान ने सांड को खेत से निकाले का प्रयास किया तो सांड हमलावर हो गया। उसने किसान को उठाकर कई बार जमीन पर पटका। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में रखवली कर रहे किसान बचाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने किसी तरह किसान को सांड के चंगुल से छुड़ाया। इसी बीच सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लहूलुहान किसान को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से पत्नी सुदामा व बेटे रवि आदि का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें