Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExtensive Security Measures Implemented for Mahashivratri and Kanwar Yatra

महाशिवरात्रि: 22 जोन, 52 सेक्टर में बांटा जिला, अफसर अलर्ट

Sambhal News - महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। जिले को 22 जोन और 52 सेक्टर में बांटा गया है, जहां जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि: 22 जोन, 52 सेक्टर में बांटा जिला, अफसर अलर्ट

महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। पूरे जिले को 22 जोन और 52 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी क्षेत्रों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि हर महत्वपूर्ण प्वाइंट पर सुरक्षा बल को अलर्ट पर रखा गया है। कांवड़ियों की जिले में एंट्री के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। असमोली क्षेत्र के मनोटा, नखासा क्षेत्र के देहपा और रजपुरा के अनूपशहर पुल क्षेत्र से आने वाले कांवड़ियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए दो शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि महाशिवरात्रि का पर्व और कांवड़ यात्रा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें