Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Expresses Anger Over Incomplete Housing Under PM Awas Yojana and CM Awas Yojana in District

डीएम ने अधूरे आवास मिलने पर पांच बीडीओ को जारी किया नोटिस

Sambhal News - जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के आवास अधूरे पाए गए हैं, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हुई है। डीएम ने बीडीओ को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने अधूरे आवास मिलने पर पांच बीडीओ को जारी किया नोटिस

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के आवास अधूरे मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। आवास अपूर्ण रहने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस बार जिले की रैंकिंग 74 वें पायदान पर रही। इस पर डीएम की ओर से पांच विकासखंडों के बीडीओ को सप्ताह भर में आवासों को पूर्ण कराने को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ब्लॉक असमोली में वित्तीय वर्ष 2016-17 में एक, 22-23 में 3, 23-24 में एक तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 116 आवास अपूर्ण हैं। ब्लॉक बनियाखेड़ा में वित्तीय वर्ष 2016-17 में चार, 17-18 में पांच, 22-23 में दो तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 43 आवास अपूर्ण हैं। ब्लॉक गुन्नौर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में छह, 17-18 में दो, 20-21 में दो, 22-23 में एक तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सात आवास अपूर्ण हैं। इसके अलावा ब्लॉक पवांसा में 16-17 में एक, 22-23 में तीन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24 आवास अपूर्ण हैं। ब्लॉक बहजोई में 2016-17 में चार, 17-18 में चार तथा 2024-25 में 74 प्रधानमंत्री आवास अधूरे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक बहजोई में 186, गुन्नौर में 71, बनियाखेड़ा 115, असमोली में 97 आवास अधूरे हैं।

डीएम ने बताया कि पूरे मामले में सीडीओ व पीडी डीआरडीए के ओर से अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने के लिए खंड विकास अधिकारियों से लगतार पत्राचार करने के बावजूद अधूरे पड़े आवासों को पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। इससे जिले की रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ रहा है। पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी पवांसा व बहजोई ओमवीर सिंह, असमोली रिजवान हुसैन, बनियाखेड़ा कमलकांत सिंह तथा गुन्नौर अखिलेश कुमार सिंह को नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त अवमुक्त कराते हुए आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें