अधिवक्ताओं ने न्यायिक एसडीएम से की परिचय वार्ता
Sambhal News - शनिवार को डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन और लाइब्रेरी संभल में बैठक आयोजित की गई। एसडीएम न्यायिक आशुतोष तिवारी के साथ अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं। एसडीएम ने शुलभ और सस्ते न्याय के शीघ्र निस्तारण...

डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी संभल के बार रुम में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम न्यायिक आशुतोष तिवारी से सभी विद्वान अधिवक्ताओं से परिचय वार्ता हुई। जिसमें बार अध्यक्ष व सचिव ने सभी का परिचय कराया। सभी अधिवक्तागणों ने अपनी समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। जिसपर शुलभ व सस्ता न्याय का शीघ्रतापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुस्तहसीन रजा जैदी, रामपाल सिंह, सरदार अहमद, सऊदुल हसन, शाहबउद्दीन खान, भूरे खां, समीर हसन, गय्यूर अहमद, संदीप भारद्वाज, अब्दुला आदिल रिजवी, सुहैल रजा जैदी, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। उधर जिला सीनियर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को न्यायिक एसडीएम आशुतोष तिवारी से परिचय वार्ता की। जिसमें उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि आप के आदेश से जनता को इंसाफ व सम्मान मिलना चाहिए। माधव मिश्रा ने कहा कि बार एवं बैंच के मध्य मोहब्बत से न्याय दिलाएं। अरविन्द कुमार ने कहा कि हमे समय के अंतर्गत वादों का निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई जाये। राकेश रस्तोगी ने कहा कि वादों के निस्तारण देरी न होने दें. शाहिद हुसैन ने कहा कि पीड़ित कोो इंसाफ व मदद मिलनी चाहिए। इस दौरान राकेश रस्तोगी, शाहिद हुसैन, आयेन्द्र रस्तोगी, रतीश चन्द्र, मोहम्मद अरशद, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।