Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDispute Erupts Over Passenger Drop-off in Milak Sejna Police Investigating

रास्ते में सवारियों को उतरवाने को लेकर विवाद, दी तहरीर

Sambhal News - गांव मिलक सेजना में शनिवार शाम सवारियों को उतारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। हालांकि, गांव वालों ने समझौता कर स्थिति को शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
रास्ते में सवारियों को उतरवाने को लेकर विवाद, दी तहरीर

थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव मिलक सेजना में शनिवार शाम रास्ते में सवारियों को उतरवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। हालांकि गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कर दिया। घटना के बाद एक पक्ष ने हयात नगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मिलक सेजना निवासी सुखवीर पुत्र जयपाल सिंह ग्राम कैली पतरासी से ऋषिपाल पुत्र सोनपाल की बेटी की विदाई कराकर घर लौट रहा था। जब वह अपने गांव में सुखराम के घर के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही बोलेरो जिस पर पुलिस की लाइट लगी थी, रास्ता रोककर खड़ी थी। बुलेरो को गांव का ही जसवीर यादव उर्फ काली चला रहा था, साथ में पुष्पेंद्र यादव उर्फ पालू और मोहित पुत्र रणवीर भी मौजूद थे। प्रार्थी की गाड़ी के पीछे दो ट्रैक्टर भी थे। रास्ता हटाने के अनुरोध पर उपरोक्त दबंग गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने 30 मिनट तक रास्ता बाधित रखा। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर रास्ता खाली कराया। सुखवीर जब घर पहुंचा और गाड़ी खड़ी कर बाहर निकला, तभी दूसरा पक्ष लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गया। जवाब में सुखवीर के पक्ष के लोग भी आ गए। हालांकि फिर से ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया। सुखवीर ने गांव के सत्यवीर यादव पुत्र छत्रपाल, नरेंद्र पुत्र रामकुंवर, विकास पुत्र सुलेराम, जितेंद्र और टीटू पुत्रगण सत्यवीर यादव के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें