Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDigital Economy Impact Rising Cyber Crime Awareness Camp in Bahjoi

गोष्ठी में साइबर अपराध से बचाव को दी जानकारी

Sambhal News - बहजोई महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के छठे दिन डिजिटल अर्थव्यवस्था और बढ़ते साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आकाश यादव ने स्वयंसेवियों को साइबर अपराध से बचने के तरीकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
गोष्ठी में साइबर अपराध से बचाव को दी जानकारी

बहजोई। बहजोई महाविद्यालय के तत्वावधान में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के छठवे दिन डिजिटल प्रणाली का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव व बढ़ता साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए जन जागरूकता की गई। इस बीच स्वयंसेवियों ने श्रमदान भी किया। सोमवार को बहजोई देहात स्थित जनकल्याण योग आश्रम में मुख्य अतिथि पंवासा चौकी इंचार्ज आकाश यादव तथा कांस्टेबिल गीता देवी व मनीषा ने स्वयंसेवियों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे बचने के तरीके बताए। डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के भी साथ साझा न करें। सर्तकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। लगातार हैकिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर स्टॉकिंग और डेटा चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों की वृद्धि हो रही है। इस दौरान संजय कुमार, दीप्ति वार्ष्णेय, भगवान सिंह चौहान, प्रीति शर्मा व पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें