Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDevotees Prepare Attractive Kanwars for Mahashivratri Celebration

कांवडियों ने की 21 किलोग्राम की महाकाल की कांवड तैयार

Sambhal News - कांवड़िए महाशिवरात्रि के लिए आकर्षक कांवड़ तैयार कर रहे हैं। युवा कांवडियों ने 21 किलोग्राम की बाबा महाकाल की कांवड़ बनाई है। सोमवार रात को कांवडिए राजघाट जल अर्पित करने के लिए डीजे और ढोल के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
कांवडियों ने की 21 किलोग्राम की महाकाल की कांवड तैयार

कांवडिए आकर्षक कांवड तैयार करने में लगे हुए हैं। जिसमें भगवान शिव की तरह-तरह की कांवड तैयारी की जा रही है। युवा कांवडियों ने 21 किलोग्राम की बाबा महाकाल की कांवड तैयार की है। महाशिवरात्रि के पर सोमवार की रात से कांवडिए शहर से डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ राजघाट जल देने के लिए धूमधाम से रवाना होंगे। मंगलवार को की सुबह वह राजघाट से कांवड लेकर चले देंगे। बुधवार को शिव मंदिर में जलाभिषक कर कांवड आर्पित करेंगे। इस बार कांवडियों ने नगर में विभिन्न प्रकार की आकर्षक कांवड़ तैयार की है। जिनकी तैयारी के लिए वह पिछले एक माह से लगे हुए हैं। मंगलवार की शाम को सभी कावड़िया कावड़ सेवा समिति द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा में कांवड लेकर शामिल होंगे। नगर के ब्रह्म बाजार में युवा कांवड़ियों ने 21 किलो की बाबा महाकाल की कावड़ तैयार की है जिसे चार लोगों द्वारा राजघाट से लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें