Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDemand to Repair Roads in Asmoli Society Submits Memorandum to PWD

सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के लिए समिति सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - समाज हित संरक्षण समिति ने शनिवार को पीडब्लूडी एसडीओ दीक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपा और असमोली के सैदपुर जसकोली-गरवारा-बिलालपत की जर्जर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की। समिति ने चेतावनी दी कि यदि 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Sep 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के लिए समिति सौंपा ज्ञापन

समाज हित संरक्षण समिति ने शनिवार को पीडब्लूडी एसडीओ दीक्षा सिंह को ज्ञापन सौंप कर सड़क को ठीक कराने की मांग की। समिति ने बताया कि असमोली के सैदपुर जसकोली-गरवारा-बिलालपत की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाये। जो बहुत जर्जर स्थिति में है। चीनी मिल तक गन्ना ले जाना बहुत दूभर है l शासन ने आदेश दिया है कि दस अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त सही कराया जाये l सड़कें गड्डा मुक्त नहीं हुई तो संस्था पीडब्लूडी कार्यालय परिसर में दस तारीख के बाद धरना प्रदर्शन शुरू करेंगी l इस दौरान दिनेश कुमार, महिपाल सिंह, उमेश कुमार, चंद्र प्रकाश एड. नितिन कुमार शर्मा, महंत भगवान दास शर्मा, देवी सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें