Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCrackdown on Maize Seed Black Marketing and Overpricing Farmers Urged to Report

अब किसान हों जागरूक तो रुकेगी बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग

Sambhal News - जिले में मक्का के बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस बीज नहीं बेचा जाएगा। किसानों के लिए टोल फ्री नंबर 8279336432 जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 13 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
अब किसान हों जागरूक तो रुकेगी बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग

जिले में मक्का के बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग का मामला सामने आने पर हिन्दुस्तान ने इसे मुद्दा बनाया। हिन्दुस्तान की मुहिम के बाद कृषि विभाग हरकत में आया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी जारी की है। अब अगर किसान जागरूक हों, तो मक्का के बीज की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर अंकुश लग सकता है। कृषि विभाग ने साफ किया है कि बगैर लाइसेंस बीज की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर बीज बेचता है या फिर बिल नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग ने टोल फ्री नंबर 8279336432 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी किसान शिकायत दर्ज करा सकता है। कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों की शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे और अफसर इसकी मॉनिटरिंग कर दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि कोई दुकानदार उन्हें महंगे दाम पर बीज बेचने की कोशिश करता है या बिल नहीं देता, तो तुरंत टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें। इससे दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जा सकेगी और कालाबाजारी को रोका जा सकेगा। कृषि विभाग की इस सख्ती से उम्मीद है कि मक्का बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग पर अंकुश लगेगा, जिससे किसानों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध हो सकेगा।

कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। अगर दुकानदार बिल नहीं दे, या फिर प्रिंट रेट से ऊपर बिक्री करे, तो किसान इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

प्रबोध कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें