Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Inter College Cricket Tournament Semi-finals and Upcoming Final Match

नरौली व हनुमानगढ़ी के इंटर कॉलेज के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Sambhal News - चंदौसी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेले गए। पहले मैच में हनुमानगढ़ सरस्वती इंटर कॉलेज ने सीआईसी को हराया, जबकि दूसरे मैच में सरदार सिंह इंटर कॉलेज ने एफआर इंटर कॉलेज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 11 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
नरौली व हनुमानगढ़ी के इंटर कॉलेज के बीच होगा फाइनल मुकाबला

चंदौसी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच हनुमानगढ़ सरस्वती इंटर कॉलेज और सीआईसी के बीच खेला गया। दूसरा मैच सरदार सिंह इंटर कॉलेज व एफआर इंटर कालेज के बीच खेला गया। जब बुधवार को फाइनल मुकाबला सरदार सिंह इंटर कालेज नरौली व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की टीमों के बीच खेला जाएगा। पहले मैच में चन्दौसी इंटर कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआईसी ने 12 ओवर में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनुमानगढ़ी सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम ने बाहरवें में ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया जिसमें दोजेंद्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में सरदार सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विके पर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफआर इंटर कॉलेज की टीम मात्र 8 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई। मनीष को सर्वाधिक 50 बनाने पर शशिकांत गुप्ता और मुकेश बाबू द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बुधवार को सरदार सिंह इंटर कॉलेज और हनुमानगढ़ी सरस्वती इंटर कॉलेज के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें