Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Encroachment Removal Efforts Fail to Clean Drains Residents Face Inconvenience

नाले नालियों से अतिक्रमण हटा, लेकिन नहीं हुई सफाई

Sambhal News - चन्दौसी में प्रशासन ने नाले नालियों से अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया, लेकिन नालों की सफाई अभी तक नहीं की गई है। इससे नाले चोक हो गए हैं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 17 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
नाले नालियों से अतिक्रमण हटा, लेकिन नहीं हुई सफाई

चन्दौसी। शहर में प्रशासन व नगरपालिका ने नाले नालियों से अतिक्रमण को काफी हद तक हटवा दिया। इसके बाद जिन नाले नालियों से अतिक्रमण हटाया गया है। उनकी अभी तक सफाई नहीं की गई है। जिससे नाले व नालियां चोक पड़ी हैं। नगर पालिका की ओर से नालों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान जमा हुए मलबे को भी कई जगह से नहीं हटाया गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सड़क किनारे नाले के ऊपर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। करीब दो माह पूर्व डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका की ओर से सड़क किनारे नालों पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद जमा हुए मलबे को अभी तक कई स्थानों से नहीं हटाया गया है। नाले नालियों के ऊपर व आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी नाले, नालियों की सफाई नहीं हुई। जिससे जगह-जगह नालों में गंदगी व बदबू रहती है और नाले नालियां चौक हो रहे हैं। शहर के घटिया गेट, पुरानी कचहरी, संभल गेट, गौशाला रोड स्थित चौराहे के नाले, सीकरी गेट आदि के नालों से अतिक्रमण हट गया, लेकिन इनकी सफाई अभी तक नहीं की गई है। है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से हर तरफ नालों में कूड़ा कचरा भरा पड़ा है। वहीं गंदगी के कारण मच्छर भी तेजी से पनप रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों में तली झाड़ साफ -सफाई करवा दी जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी। सफाई निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि लोग निर्माण कराने के दौरान मलबा डाल रहे है। जिससे बहाव रूक रहा है। नाले नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसी दौरान इनकी सफाई कराई जाएगी। शीघ्र ही नाले की सफाई के लिए टेंडर होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें