Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChandausi Bar Association Protests Against FIRs Advocates Boycott Judicial Work

अधिवक्ताओं ने चौथे दिन तहसील में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, रहे कार्य से विरत

Sambhal News - चन्दौसी बार एसोसिएशन के दो अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। वे सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं और तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 14 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने चौथे दिन तहसील में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, रहे कार्य से विरत

चन्दौसी बार एसोसिएशन के दो वक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद साथी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसीलिए अधिवक्ता सोमवार से लगातार आंदोलनरत है। गुरुवार को तहसील में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट का वहिष्कार किया और रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य नहीं होने दिया। दोनों बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं को एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला था। डीएम ने इस बारे में एसडीएम से वार्ता करने को कहा था। इसके बादतहसील में दोनों बार के अधिवक्ताओं के बीच एसडीएम से वार्ता की थी, लेकिन कोई सकारात्मक बात नहीं हुई। जिसके चलते दोनों बार के अधिवक्ता खासे खफा दिखाई दिए। सभी ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की। बुधवार को सरकारी अवकाश होने के कारण तहसील में कामकाज नहीं हुआ। जबकि जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था । गुरुवार को चन्दौसी बार के अधिवक्ता शहर में बाइक रैली निकालते हुए तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने तहसील अधिवक्ताओं के साथ रजिसट्री कार्यालय में जाकर काम काज बंद करा दिया। पूरे तहसील परिसर में नारेबाजी कर घूमते रहे। इसके बाद तहसील गेट पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी तहसील से निकल गई। वहीं जिला न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं ने भी गेट बंद करके बैठ गई और प्रदर्शन किया। गुरुवार को दोनों बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें