Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebration of Baba Sant Gadge s Birth Anniversary in Bahjoi with Community Support

अब दिवाकर समाज पूरी तरह से जाग चुका है

Sambhal News - बहजोई के भरतरा चुंगी पर बाबा संत गाडगे का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दिवाकर समाज ने भाग लिया और संत गाडगे के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी। पूर्व डिप्टी मेयर ने समाज की एकजुटता की सराहना की। संत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
अब दिवाकर समाज पूरी तरह से जाग चुका है

बहजोई के भरतरा चुंगी पर स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जनपद के दिवाकर समाज ने बड़ी संख्या में भाग लिया और संत गाडगे के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर गाजियाबाद राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि अब दिवाकर समाज जाग चुका है। एक जुटता दिख रही है, जोकि चन्दौसी में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अरुण प्रकाश धोबी ने कहा की धोबी समाज अब राजनीति में सक्रिय है। स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे की जयंती को आज पूरा देश मना रहा है। बाबा संत गाडगे जी भीमराव अंबेडकर के गुरु रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश चंद्र दिवाकर ने की। इस दौरान रामनिवास दिवाकर, सर्वेश दिवाकर, रघुनाथ दिवाकर, प्रेमपाल दिवाकर, गंगाराम दिवाकर, बाबूराम दिवाकर, शिवराज दिवाकर, शिवम दिवाकर, मुकेश दिवाकर, दुर्गेश दिवाकर, अमर सिंह दिवाकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें