Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBusiness Leaders Unite Against Terrorism in Candlelight Vigil

व्यापारियों ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Sambhal News - रविवार को अवधेश मेडिकल स्टोर पर सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और कैंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

शहर के मुख्या बाजार स्थित अवधेश मेडिकल स्टोर पर रविवार को सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद मैं कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक में पाकिस्तान के कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। गौरी शंकर चौधरी ने कहा कि व्यापारी सबसे बड़ा वर्ग होने के बाद भी सरकारी तंत्र की उपेक्षाओं का शिकार होता है। जिसका कारण है व्यापारियों में एकता का न होना आज व्यापारी अलग अलग संगठनों में बट गया है। जिसके कारण कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी व्यापारी की बात सुनने को तैयार नहीं है। हाजी एहतेशाम ने कहा की हम सबको अब एक बैनर तले आजाना चाहिए। जिसपर नरेंद्र अग्रवाल ने सहमति दर्ज करते हुए कहा कि अब हम सब संयुक्त व्यापार मंडल के नाम से अपने अपने संगठनों में रहते हुए व्यापारी हितों में काम करेंगे। जिस पर नाजिम सैफी ने कोर कमेटी का प्रारूप तैयार किया और हरिओम गुप्ता ने कहा कि आगामी 11 मई को कोर कमेटी की पहली बैठक कि जाएगी। जिसमें भविष्य कि रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में कुलदीप ऐरन, नरेन्द्र अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, अवधेश वार्ष्णेय, हरिओम गंभीर, सुधीर गर्ग, विजय अरोरा, नबील अहमद, मो. कासिम, मो. अकिल, प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें