Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBJP Protests Against Controversial Poster of Akhilesh Yadav Altering Dr Ambedkar s Image

आंबेडकर के पोस्टर विवाद पर बीजेपी का प्रदर्शन, अखिलेश का फूंका पुतला

Sambhal News - मालगोदाम रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद समाजवादी पार्टी के विवादास्पद पोस्टर के खिलाफ अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया। बीजेपी ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 2 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर के पोस्टर विवाद पर बीजेपी का प्रदर्शन, अखिलेश का फूंका पुतला

मालगोदाम रोड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद फव्वारा चौक पर समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक विवादास्पद पोस्टर के विरोध में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया। विवाद की जड़ में समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक पोस्टर है, जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र को आंशिक रूप से हटाकर अखिलेश यादव का चित्र जोड़ा गया, जिसे बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान करार दिया है। इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में विरोध तेज़ हो गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अखिलेश यादव को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दलित समाज की भावना को आहत करने वाला यह कृत्य माफ़ी के लायक नहीं है। प्रदेश स्तर पर भी बीजेपी संगठन ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए लखनऊ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इस अवसर पर सुगंधा सिंह, परमेश्वर लाल सैनी, अंकुर अग्रवाल, सतीश अरोरा, सुधीर मल्होत्रा, राखी सिरोही, विनोद बिन्नी, राजकुमार ठाकरे, योगेंद्र त्यागी, डॉ. टीएस पाल, अभिनव शर्मा, नरेंद्र आचार्य, संजय सैनी, ऋत्विक सिंह, सावन शर्मा, और अमित वार्ष्णेय सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें