Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBJP Budget Seminar Highlights Development Initiatives by Former MP Rajendra Agarwal

सरकार ने करोड़ों लोगों को घर व शौचालय दिए : पूर्व सांसद

Sambhal News - भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सरकार की विकास योजनाओं और बजट वृद्धि पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे करोड़ों लोगों को लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
सरकार ने करोड़ों लोगों को घर व शौचालय दिए : पूर्व सांसद

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बजट को लेकर चर्चा की। प्रेसवार्ता के बाद में पूर्व सांसद शहर के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को बजट संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों से झूठे वादे नहीं किए बल्कि उन्हें वास्तविक विकास और समृद्धि प्रदान की। हमारी सरकार द्वारा करोड़ों लोगों के लिए घर और शौचालय बनाए गए। सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। गांव और पिछड़े इलाकों में महिलाओं द्वारा सामना किया जाने वाले संघर्षों को देखते हुए खुले में शौच से निदान के लिए महिलाओं की गरिमा स्वच्छता में सहायता के लिए 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा जहां एक दशक पहले बजट 1.8 लाख करोड़ था आज वह 11 लाख करोड़ तक पहुंच गया। आयुष्मान योजना ने लाभार्थियों के लिए 1.2 लाख करोड़ की बचत की है। जिसके कारण राष्ट्रपति ने इसे अपनी अधिवेशन में संदर्भित किया। जन औषधि केंद्रों ने आवश्यक दवोंओ पर 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की। जिससे परिवारों को वार्षिक 30000 करोड़ की बचत हुई। उन्होंने कहा कि पिछले 1 दशक में कृषि बजट को 10 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले 1 रुपए में केवल 15 पैसे ही किसानों तक पहुंचते थे। इस वजह से यूरिया और उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी होती थी। जिससे वह किसने तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन मोदी सरकार ने इस समस्या का समाप्त कर दिया और अब किसान सीधे खाद प्राप्त कर रहे हैं। जिससे उनका सही उपयोग और लाभ सुनिश्चित हुआ है। प्रेसवार्ता के बाद पूर्व सांसद ने खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान भगवान के दर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, परमेश्वर लाल सैनी, अर्जुन वाल्मीकि, पंकज गुप्ता, सुधीर महरोत्रा, संजय पोली, हरिओम शर्मा, राजबहादुर सैनी, विपिन गुप्ता, मनोज कठेरिया, मुकुल कुमार रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, निधि शर्मा, शिल्पी गुप्ता, संध्या गर्ग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें