आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार घायल
Sambhal News - एक बाइक सवार, जो अपने काम के लिए जा रहा था, आवारा पशु से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल...

आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना बनियाठेर के गांव मानकपुर नरौली निवासी वेदराज पुत्र सुखवीर सिंह चन्दौसी के बदायूं रोड स्थित एक गैंस एंजेसी पर सेल्समैन है। रोजना की तहर रविवार की सुबह 7 बजे वह अपने काम के लिए घर से बाइक लेकर निकला। जैसे ही वह गांव भुलावई के पास पहुंचा तो अचानक खेतो से निकलकर आये आवारा पुश से बाइक टक्करा कर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।