Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAnti-Drug Campaign Meeting DM and SP Discuss Strategies for a Drug-Free India

बहजोई : सभी मेडीकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं : डीएम

Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक हुई। सभी ग्राम पंचायतों में टोल फ्री नंबर 1933 और मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
बहजोई : सभी मेडीकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं : डीएम

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध/नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में टोल फ्री नंबर 1933 अंकित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी मेडीकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाते हुए कम से कम एक माह की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाए। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था एवं गायत्री परिवार से जुड़े लोगों से नशा मुक्ति जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम इंटर कॉलेजों समेत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कराए जाने के निर्देश दिए। स्कूलों में प्रहरी क्लब गठन को लेकर भी जानकारी ली गई। इसके बाद अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई। अभियोजन संवर्ग एवं डीजीसी संवर्ग, पॉक्सो एक्ट, मॉनिटरिंग सेल आदि पर चर्चा की गई। सजाओं में जिनकी फीडिंग नहीं हुई है उसके संबंध में डीएम ने संबंधित को कठोर चेतावनी जारी की गई। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी अनुकृति शर्मा व श्रीश्चंद्र, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जेडी अभियोजन डीके मिश्रा समेत एसडीएम वंदना मिश्रा, निधि पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें