Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAnnual Celebration of 8 Years of Varshney Women s Welfare Committee at Rambagh Dham

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Sambhal News - रामबाग धाम के बारहसैनी सेवा सदन में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम निधि पटेल और अन्य अतिथियों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

रामबाग धाम के बारहसैनी सेवा सदन में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यकम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम निधि पटेल, सीईओ वीनस ग्रुप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत श्री अक्रूरजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद प्रसिद्ध जादूगर मिस्टर इंडिया ने अपने मैजिक शो के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया। संगठन सचिव रचना वार्ष्णेय द्वारा समिति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही समिति द्वारा एक बालिका को शिक्षार्थ हेतु गोद लिया गया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाली सभी शाखाओं की महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने बताया कि समिति समाज हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। क्योंकि मानव सेवा ही नारायण सेवा है। संचालन हेमलता व सर्वेश चीनी ने किया। इस अवसर पर कल्पना गुप्ता, रजनी, हेमलता, कुमकुम, मीनू फैंसी, रूचिका, कल्पना, नीलम, रूबी, सुषमा, रेनु गुप्ता, विमलेश, साधना आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें