सीएमडी पद पर नियुक्त हुए अमित कुमार वार्ष्णेय
Sambhal News - एयर इंडिया एसेट्स मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन के सीएमडी पद पर अमित कुमार वार्ष्णेय की नियुक्ति से उनके परिवार और शहर संभल में खुशी की लहर है। अमित ने लंबे समय से इस निगम में काम किया और उनकी मेहनत और...

एयर इंडिया एसेट्स मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन के सर्वोच्च पद पर चयनित होकर अमित कुमार वार्ष्णेय ने परिवार ही नहीं बल्कि अपने शहर का नाम रोशन किया है। संभल के सरायतरीन एवं वार्ष्णेय समाज की प्रतिष्ठा को सम्मान की बुलन्दियों पर पहुंचाया है। भूतपूर्व मजिस्ट्रेट स्व नरेन्द्र गुप्ता व सरायतरीन में वार्ष्णेय समाज के प्रतिष्ठित साहू जयराम हाथी वालों के परिवार में जन्मे अमित कुमार वार्ष्णेय काफी समय से एयर इंडिया एसेट्स मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन में कार्यरत थे। भारत सरकार ने अमित कुमार वार्ष्णेय की कर्त्वयनिष्ठा को देखते हुए उन्हें पदोन्नत करते हुए एयर इंडिया एसेट्स मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन के सर्वोच्च पद सीएमडी पर नियुक्त किया है। गौरतलब हो कि उनके पिता अविनाश चन्द्र सेठ ने सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन के अपर निदेशक के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन लग्न, मेहनत और ईमानदारी के साथ किया है। उधर अमित कुमार वार्ष्णेय की इस उपलब्धि की खबर परिवार व समाज के लोगों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।