Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAdvocates Protest for District Headquarters in Bahjoi Amidst Hunger Strike

जिला मुख्यालय को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे अधिवक्ता

Sambhal News - जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बहजोई में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया। उन्होंने किसी अन्य स्थान पर मुख्यालय बनाने के विरोध में नारेबाजी की। बार अध्यक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
जिला मुख्यालय को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे अधिवक्ता

जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता जिला मुख्यालय बहजोई में ही केंद्र बिंदु पर बनाए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने बहजोई से जिला मुख्यालय किसी अन्यत्र स्थान पर बनाने का विरोध किया। नारेबाजी भी की गई। शुक्रवार को बार अध्यक्षा अलका गोस्वामी के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय बहजोई में ही बनाए जाने को क्रमिक अनशन पर बैठ गए। संरक्षक अर्जुन सिंह ने कहा कि जिले की घोषणा के बाद जिला मुख्यालय बनाए जाने को लेकर संभल-चन्दौसी व बहजोई में आंदोलन हुए थे। इस पर शासन-प्रशासन ने हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर संभल जिले का मुख्यालय तीनों तहसीलों के केंद्र बिंदु बहजोई में बनाए जाने का निर्णय लिया था। मुख्यालय समेत पुलिस लाइन व अन्य दफ्तरों के निर्माण को जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है। पुलिस लाइन में निर्माण कार्य चल रहा है। अब एकाएक जिला मुख्यालय बहजोई के स्थान पर संभल में बनाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं जो कि अनुचित है। संभल में मुख्यालय होने से गुन्नौर व चन्दौसी के लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। अलका गोस्वामी ने कहा कि मुख्यालय स्थायी रूप से स्थापित नहीं होता तब तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान अरविंद राणा, देवेश वार्ष्णेय, संजीव कुमार, अमर सिंह, ताज मोहम्मद, अशीष शर्मा, धीरपाल सिंह, चरन सिंह, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें