Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal PAC will be deployed for security at the stepwell excavation continues on the fourth day

संभल में मिली बावड़ी पर सुरक्षा के लिए तैनात होगी पीएसी, चौथे दिन भी खुदाई जारी

उत्तर प्रदेश के संभल मिली 150 साल पुरानी बावड़ी की चौथे दिन भी खुदाई जारी है। खुदाई वाली जगह भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में अब पीएसी के जवानों की तैनाती होगी।

Yogesh Yadav संभल भाषाTue, 24 Dec 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on
संभल में मिली बावड़ी पर सुरक्षा के लिए तैनात होगी पीएसी, चौथे दिन भी खुदाई जारी

उत्तर प्रदेश के संभल मिली 150 साल पुरानी बावड़ी की चौथे दिन भी खुदाई जारी है। खुदाई वाली जगह भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में अब पीएसी के जवानों की तैनाती होगी। संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है। संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में 21 दिसंबर को खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बावड़ी मिली है।

चंदौसी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार सोनकर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बावड़ी की खुदाई को चौथा दिन है। उन्होंने कहा, ''अभी तक मिट्टी ऊपर थी तो जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी हटाई गई। अब नीचे बावड़ी का निर्माण दिखने लगा तो श्रमिकों को लगाकर फावड़े से मलबा और मिट्टी हटाई जा रही है।''

ये भी पढ़ें:संभल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण रिपोर्ट लगभग पूरी, जनवरी में होगी कोर्ट में पेश
ये भी पढ़ें:संभल में हिंसा; अब जांच के लिए आगरा से पहुंची FSL टीम, क्राइम सीन का रिक्रिएशन

सोनकर ने कहा कि परत दर परत क्या निकलेगा, अभी कहना मुश्किल है, वैसे अभी तक बावड़ी में कमरे ओर सीढ़ियां मिली हैं। खुदाई में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगभग 50 लोग काम कर रहे हैं, लेकिन भीड़ होने से दिक्कत हो रही है और काम करना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा, ''सुरक्षा व्यवस्था में अब पीएसी की तैनाती होगी। अंदर रोशनी की भी समस्या है उसका भी इंतजाम किया जा रहा है। अंदर ऑक्सीजन की कमी भी है, इसके लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जा रही है।''

ये भी पढ़ें:संभल में बिजली चोरी रुकने से 60% लोड घटा, हर माह 4.5 करोड़ कमाई बढ़ने का अनुमान
ये भी पढ़ें:‘भोलेनाथ के दर्शन’ को संभल की मस्जिद में घुसने की कोशिश, भगवाधारी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर में उमड़े भक्त, दिनभर पूजा-अर्चना
ये भी पढ़ें:संभल MP पर 16 घंटे में 4 एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ जुर्माना

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा था कि इस स्थल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सर्वेक्षण कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है, और यदि आवश्यक हुआ तो इस संबंध में एएसआई से अनुरोध किया जा सकता है।

पेंसिया ने पत्रकारों को बताया था कि यह स्थल पहले तालाब के रूप में पंजीकृत था। बावड़ी की ऊपरी मंजिल ईंटों से बनी है, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल संगमरमर की है। उन्होंने कहा कि संरचना में चार कमरे और एक बावड़ी भी है। उन्होंने कहा था, ''खुदाई जारी रहेगी, और क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। प्रारंभिक अनुमानों से पता चलता है कि बावड़ी लगभग 125 से 150 साल पुरानी है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें