Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsUP Madarsa Board Exam 99 Candidates Absent 76 in Munshi-Maulvi and 23 in Aalim

मदरसा बोर्ड परीक्षा से 99 अभ्यर्थियों ने किया किनारा

Saharanpur News - सहारनपुर में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा के दौरान बुधवार को 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुंशी-मौलवी की पहली पाली में 76 और आलिम की दूसरी पाली में 23 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 19 Feb 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड परीक्षा से 99 अभ्यर्थियों ने किया किनारा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा से बुधवार को 99 परीक्षार्थियों ने किनारा किया। मुंशी-मौलवी की पहली पाली में 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तो वही आलिम की दूसरी पाली में 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।जिले में कुल 711 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, दो परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को मदरसा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन मुंशी-मौलवी की पहली पाली में 76 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी तो आलिम की दूसरी पाली में 23 अभ्यर्थियोंu ने परीक्षा से दूरी बनाई। बता दे कि शहर का गौरी शंकर इंटर कॉलेज और देवबंद का केएल जनता इंटर कॉलेज मदरसा बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। मंगलवार को 93 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारियों की माने तो परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं। मदरसा बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

मुंशी-मौलवी के 76 और आलिम के 23 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मदरसा बोर्ड परीक्षा के दौरान बुधवार को विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मुंशी-मौलवी की पहली पाली में दोनों परीक्षा केंद्रों पर 503 विद्यार्थियों के सापेक्ष 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। तो वहीं आलिम की दूसरी पाली में 208 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 23 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाई।

वर्जन

मदरसा बोर्ड की परीक्षा जारी हैं, शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हो रही हैं। व्यवस्थाओं को परखने को विभागीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया। बुधवार को 612 अभ्यर्थी शामिल हुए, 99 अनुपस्थित रहे।

सुमन गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें