3106 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, एक छात्रा की तबीयत बिगड़ी
Saharanpur News - सहारनपुर में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शांति से संपन्न हुई। पहले दिन 3106 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। देवबंद के एक कॉलेज में एक छात्रा की तबीयत बिगड़ी, लेकिन उसने परीक्षा पूरी की।...
सहारनपुर। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक दी। परीक्षा के पहले दिन 3106 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, तो परीक्षा के दौरान देवबंद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, जिसको वहीं पर उपचार दिया गया। हाई स्कूल की पहली पाली में 1860 और इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में 1246 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। केंद्रों पर छात्रों की तलाशी ली गई और नकल को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही थी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक समाप्त हुई, जिससे विद्यार्थियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। छात्रों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल के प्रश्न पत्रों और मॉडल पेपर से जो तैयारी की थी लगभग पेपर इस पैटर्न पर आया। उन्होंने हिंदी पेपर को लेकर जो भी सिलेबस में तैयार किया था उसी से जुड़े प्रश्न पूछे गए।
0-परीक्षा के दौरान छात्रा की बिगड़ी तबीयत
देवबंद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक, छात्रा की तबीयत पहले से ही खराब थी, जिसके चलते उसका स्वास्थ्य सही नहीं था, हालांकि तुरंत चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। चिकित्सकों ने छात्रा का चेकअप किया और स्थिति सामान्य होने पर छात्रा ने अपनी परीक्षा पूरी की।
वर्जन....
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। पहली और दूसरी पाली में 3106 विद्यार्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी की गई और विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। -रेखा, जिला विद्यालय निरीक्षक
बोले..... परीक्षार्थी
1.परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं ठीक थीं। हमने पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर से अच्छी तैयारी की थी। हिंदी का पेपर ठीक रहा, कुछ सवाल हल करने में थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन कुल मिलाकर पेपर का स्तर अच्छा था। -राधिका
2.सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी थी। परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षा देने से पहले चेक किया जा रहा था, इससे एग्जाम के शांतिपूर्वक निपटने में काफी अहम भूमिका रही, जो पढ़ाई की थी, उसमें से ही सवाल आए थे। -मानसी
3.केंद्र पर बैठने और पानी की व्यवस्था बहुत अच्छी लगी। पेपर भी उम्मीद के मुताबिक था। हालांकि, कुछ सवाल थोड़े मुश्किल थे, लेकिन सिलेबस से जुड़े थे, इसलिए मैं काफी आश्वस्त महसूस कर रही हूं। -आफरीन
4.पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठ रहा हूं, लेकिन आज परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था। केंद्र पर प्रत्येक विद्यार्थी की तलाशी ली जा रही थी। पेपर अच्छा था, मुझे हिंदी का पेपर काफी सरल लगा। व्यवस्थाएं काफी बेहतर रही। -आरुषी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।