खेत में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
Saharanpur News - बेहट के खेत में ट्रैक्टर पलटने से 23 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। वह लकड़ी भरने गया था, तभी दूसरा ट्रैक्टर रास्ते में धंस गया। सचिन ने अपने ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे ट्रैक्टर को निकालते...

बेहट खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागल माफी निवासी समय सिंह का 23 वर्ष से बेटा सचिन अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कोतवाली बेहट के गांव बड़वाला के पास एक खेत में पॉपुलर की लकड़ी भरने गया था। वहां ठेकेदार का दूसरा ट्रैक्टर भी लकड़ियां भर रहा था। लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर खेत से बाहर निकलने लगे तो ठेकेदार का ट्रैक्टर रास्ते में धंस गया। सचिन ने अपना ट्रैक्टर तो खेत से बाहर निकाल लिया, लेकिन जब वह रास्ते में फंसे दूसरे ट्रैक्टर को निकलने लगा तो अचानक ट्रैक्टर पलट गया। सचिन ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत ह हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ गांव ले गए। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।