Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Suicide Man Found Hanging Near Sakhan Canal Suicide Note Revealed

उत्तराखंड से लापता व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला

Saharanpur News - देवबंद के कोतवाल गांव निवासी धर्मवीर (50) का शव सांखन नहर के निकट एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें परिवार की एक महिला द्वारा आरोप लगाने से आहत होकर खुदकुशी करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड से लापता व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला

देवबंद। स्टेट हाईवे स्थित सांखन नहर के निकट एक खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान कोतवाल गांव जटौल निवासी धर्मवीर (50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवाया। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जटौल निवासी धर्मवीर कई दिनों पूर्व उत्तराखंड के रुड़की में अपने भतीजे के घर गया था। इस दौरान वह वहां से 18 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। मृतक के भतीजे ने रुड़की गंगनहर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र में साखन नहर के पास एक खेत में काम कर रहे किसानों ने पोपुलर के पेड़ पर शव लटका देख पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक धर्मवीर रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ था। पास में एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला। जिसमें परिवार की एक महिला द्वारा आरोप लगाने से आहत होकर खुदकुशी करना लिखा गया है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें