Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Road Accident Near Jewar Claims Lives of Three Pilgrims Heading to Mahakumbh

महाकुंभ में जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत

Saharanpur News - बडगांव जेवर के समीप हुए सड़क हादसे में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे सहारनपुर के तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला और एक दंपति शामिल हैं। हादसे में करीब आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत

बडगांव जेवर के समीप सड़क हादसे में महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे सहारनपुर के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि करीब आठ लोग घायल बताए जा रहे है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में एक महिला गांव टपरी व एक दंपति देवबंद के गांव जखवाला निवासी हैं।

गांव जखवाला निवासी पूर्व प्रधान साहब सिंह अपने परिवार व गांव व गांव टपरी निवासी रिश्तेदारों के साथ शनिवार शाम महाकुंभ में स्नान करने छोटा हाथी में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। अभी वह जेवर के समीप पहुंचे थे कि रात में उनका वाहन सड़क पर एक वाहन से टकरा गया। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने छोटा हाथी में टक्कर मार दी। जिसमें गांव जखवाला निवासी साहब सिंह (62),उसकी पत्नी रोशनी(60) व बडगांव के गांव टपरी निवासी रामवती (60) पत्नी जंग बहादुर की मौके पर मौत हो गई।

जबकि वाहन में सवार दर्जनभर श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए करीब आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में रामवती का शव रविवार को गांव टपरी पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें