Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Accident Uncontrolled Tractor-Trolley Collides with Bike One Dead Two Injured

ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

Saharanpur News - बेहट में गंदेवड़-मलकपुर संपर्क मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

बेहट। गंदेवड़-मलकपुर संपर्क मार्ग पर भूसे से लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां से उनकी हालत गंभीर मानते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कारवाई शुरू कर दी है। हादसा शुक्रवार की देर रात हुआ है। थाना मिर्जापुर के गांव मलकपुर निवासी गुरमीत पुत्र रामवीर अपने दोस्त सौरभ हुए मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। गंदेवड़ मलकपुर मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रहे भूसे से लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली कि उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हई कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे, जिनमें गुरमीत की मौके पर मौत हो गई और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें