Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Accident Uncontrolled Dumper Hits Biker Young Man Dies

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Saharanpur News - बेहट में कलसिया-छुटमलपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे 25 वर्षीय गुलशेर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

बेहट। कलसिया- छुटमलपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी, हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा रविवार की देर रात गांव बूबका के निकट हुआ है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव टोली निवासी मौ सफी का 25 वर्षीय बेटा गुलशेर बाईक से संसारपुर की ओर से अपने गांव लौट रहा था। गांव बूबका के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हादसे का जिम्मेदार चालक डंपर को छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है,तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें