बदलने लगे सिंथेटिक ट्रैक के हालात, मरम्मत कार्य तेज
Saharanpur News - सहारनपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उखड़े सिंथेटिक ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। 20 दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि 24 दिसंबर से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली...
सहारनपुर। अग्निवीर भर्ती से पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के हालात बदलने शुरू हो गए हैं। 20 दिसंबर तक निर्माण एजेंसी द्वारा मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सिंथेटिक ट्रैक पर 24 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसमें 13 जिलों से लगभग 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। निर्माण एजेंसी द्वारा स्टेडियम में कार्य शुरू कर दिया गया हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक उखड़ा हुआ हैं। जिसपर खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी परेशानी होती हैं। हालांकि सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य तीन वर्ष पूर्व ही कराया गया था। करोड़ों की लागत से बनाया गया सिंथेटिक ट्रैक तीन वर्ष में ही उखड़ गया। इससे निर्माण कार्य कराने वाली निर्माण एंजेसी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब 24 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली भी ट्रैक पर होगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
0-हिंदुस्तान ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित, बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने किया था निरीक्षण
एक सप्ताह पूर्व ही दस दिसंबर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से, सहारनपुर के उखड़े सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ेंगे भविष्य के अग्निवीर शीर्षक साथ समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद डीएम के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने ट्रैक का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्माण एजेंसी को 20 दिसंबर तक ट्रैक को सही करने के लिए निर्देशित किया गया था।
0-तीन वर्षों में भी ट्रैक नहीं हुआ हैंडओवर
-स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण हुए तीन वर्ष से अधिक समय बीत गया हैं। लेकिन बावजूद इसके अभी तक सिंथेटिक ट्रैक को हैंडओवर नहीं किया गया हैं। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना की माने तो सिंथेटिक ट्रैक के सही होने के बाद ही हैंडओवर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
0-वर्जन
सिंथेटिक ट्रैक का मरम्मत कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा तेज कर दिया गया हैं। निर्माण एजेंसी को ट्रैक को सही करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया गया हैं। अग्निवीर भर्ती से पहले सिंथेटिक ट्रैक को सही कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। - अनिमेष सक्सेना, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।