छात्रों ने स्कूल का रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई
Saharanpur News - नकुड़ गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने डीएम मनीष बंसल को प्रार्थना पत्र सौंपकर स्कूल का रास्ता खुलवाने की मांग की। बच्चों का कहना है कि हाल ही में रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे उन्हें लंबी...

नकुड़ गांव दैदपुरा के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डीएम मनीष बंसल को प्रार्थना पत्र सौंपकर स्कूल का रास्ता खुलवाए जाने की गुहार लगाई है। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को तहसील का निरीक्षण करने के बाद डीएम मनीष बंसल जैसे ही बाहर आए तो गेट पर पहले से मौजूद गांव दैदपुरा के प्राइमरी स्कूल के कुछ छात्र हाथ जोड़कर खड़े हो गए। छात्र डीएम से स्कूल का रास्ता खुलवाने की गुहार लगाने लगे। बच्चों का कहना था कि कुछ दिन पूर्व स्कूल जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया गया है। जिससे उन्हें दूसरे रास्ते से लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है। बच्चों के साथ मौजूद जनहित एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह फौजी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के उपसचिव का डीएम के नाम जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि 24 अप्रैल 2025 को उप सचिव हेमंत कुमार चौधरी ने भी उक्त मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि कुछ दिन पहले सहमति से रास्ता ख़ुलवाया गया था। परंतु अब फिर बंद कर दिया गया। मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।