विद्यालय में मेधावियों को सम्मानित किया
Saharanpur News - गंगोह रोड स्थित वीर सुभाष मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्टता हासिल की। हाई स्कूल में कई छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए जबकि इंटरमीडिएट में भी विद्यार्थियों ने...

गंगोह रोड स्थित वीर सुभाष मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों से यूपी बोर्ड परीक्षा पास कर अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया। हाई स्कूल में शमीक्षा, मन्जू, कशिश, लक्ष्मी, शिवा, मयंक, वैश्नवी, कृष्टि और आशीष ने अच्छे अंक हासिल किए तो वहीं इंटरमीडिएट में विनीत, अभिषेक , सुहैल, सानिया, हर्ष, वैशाली, वंशिका, टन्नू, सुशांत और ऋतिका ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय में ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से मेधावियों का भव्य स्वागत किया गया। चेयरमैन विजेंद्र सिंह, निदेशक हर्षित तोमर, केपी सिंह व उप प्रधानाचार्य पलक ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ अशोक मलिक, सहदेव, शुभम, प्रदीप, शीबा, गगनदीप, मेघा, शिवानी, सारिका व मृत्युंजय मौजूद रहे। संचालन विपिन शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।