दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
Saharanpur News - सहारनपुर जेवी जैन कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत दो दिवसीय म्युचुअल फंड कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें म्युचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, और अन्य संबंधित...

सहारनपुर जेवी जैन कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत दो दिवसीय म्युचुअल फंड कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन छात्र छात्राओं को म्युचुअल फंड के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में करीब 230 विद्यार्थिंयों ने प्रतिभाग किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता और सेल्फ फाइनेंस विभाग के को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर लोकेश कुमार एवं डीन प्रोफेसर मनु गुप्ता ने बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को म्युचुअल फंड, म्युचुअल फंड वितरक, स्टॉक मार्केट ,सेबी, स्टॉक एक्सचेंज, म्युचुअल फंड एजेंट के विषय में बड़ी अच्छी प्रकार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। शिव कुमार शर्मा ने बताया कि म्यूचुअल फंड को हिंदी में परस्परिक निधि कहते हैं , म्युचुअल फंड में बहुत सारे लोगों से पैसा लेकर एक जगह जमा किया जाता है, फिर निवेशकों से इकट्ठे हुए पैसे को स्टॉक ब्रांड मनी मार्केट और अन्य प्रकार की प्रतिभूतियों में लगाया जाता है। यह विकल्प निवेशको द्वारा चुना जाता है जो निवेश को भी बनाए रखना चाहते हैं और लाभ भी कमाना चाहते हैं। प्रो लोकेश कुमार, प्रो मनु गुप्ता,डॉ आरती मुंडन, कीर्ति अरोड़ा, साक्षी आहूजा, अरु शर्मा, नारायण शर्मा, एकांश कौशिक एवं विनोद कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।