Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur UP Board Results Top Students in High School and Intermediate

दसवीं में अक्षिता, इंटर में हिमांशु बरसवाल जिला टॉपर

Saharanpur News - सहारनपुर यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया। हिमांशु बरसवाल (इंटरमीडिएट) और अक्षिता देवी (हाईस्कूल) ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परिणाम 89.69% और इंटरमीडिएट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 26 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
दसवीं में अक्षिता, इंटर में हिमांशु बरसवाल जिला टॉपर

सहारनपुर यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया है। गुरु नानक इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हिमांशु बरसवाल ने इंटरमीडिएट और एमए कन्या इंटर कॉलेज नकुड़ की छात्रा अक्षिता देवी ने हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सहारनपुर में मेधावियों में टॉप-10 में शामिल होने की होड़ नजर आई। जिले में हाईस्कूल के 16 और इंटरमीडिएट के 12 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाया। सूबे में सहारनपुर का इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन रहा जिसके चलते 20वीं रैंक हासिल की, जबकि हाइस्कूल की रैंक में जिला 46वें स्थान पर रहा।

सहारनपुर से इस बार हाइस्कूल की परीक्षा में इस बार 34,213 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 30,686 विद्यार्थियों के हाथ निराशा लगी और हाइस्कूल का परिणाम 89.69 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 33,018 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया जिसमें से 28005 विद्यार्थी ही परीक्षा को पार सके। जनपद में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 84.82 प्रतिशत रहा। खास है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 72,573 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से फरवरी माह में हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में 67,231 विद्यार्थियों ने ही हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल होने वाले 8540 विद्यार्थी असफल हुए।

----

सहारनपुर टॉप 10 (हाईस्कूल)

रैंक/नाम प्रतिशत प्राप्तांक विद्यालय

1.अक्षिता देवी 94.50 567 एमए कन्या इंटर कॉलेज नकुड़

2.वंश 94.17 565 राजेश पायलट इंटर कॉलेज सढ़ोली भूड़

3.वासु देव 93.33 560 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

4.जानवी 93.17 559 अजीत एसएसवीएम इंटर कॉलेज अंबेहटापीर

5.अंकाशा 93.00 558 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

5.शरद कुमार 93.00 558 अजीत एसएसवीएम इंटर कॉलेज अंबेहटापीर

6.दिव्यांश सैनी 92.83 557 विवेक पब्लिक इंटर कॉलेज डूभर किशनपुर

7.पलक मित्तल 92.67 556 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

8.अंशिका सैनी 92.33 554 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

9.प्रियांशी बंसल 91.83 551 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

9.वानी 91.83 551 अजीत एसएसवीएम इंटर कॉलेज अंबेहटापीर

10.इशिका सिंह 91.50 549 किसान सेवक इंटर कॉलेज नानौता

10.तनु 91.50 549 श्रीराम कृष्णा योगाश्रम इंटर कॉलेज देवबंद

10.आयुषी देवी 91.50 549 नवजीवन इंटर कॉलेज सिरसका नकुड़

10.लक्षिका चौधरी 91.50 549 बाबा घुमरा देव एस इंटर कॉलेज चकवाली

सहारनपुर टॉप 10 (इंटरमीडिएट)

रैंक/नाम प्रतिशत प्राप्तांक विद्यालय

1.हिमांशु बरसवाल 90.00 450 गुरु नानक इंटर कॉलेज

2.अंश 88.80 444 किसान इंटर कॉलेज मोला तिलफरा

2.सन्नी 88.80 444 बीडी इंटर कॉलेज खेड़ा मुगल

3.निहारिका 88.40 442 आर्य कन्या इंटर कॉलेज

4.नूतन 88.00 440 सरस्वती सदन इंटर कॉलेज सब्दलपुर

5.इशू पांचाल 87.80 439 एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज गंगोह

6.रोनक देवी 87.20 436 संतोष देवी पब्लिक इंटर कॉलेज बरथा कायस्थ

7.चीनू सैनी 87.00 435 नारायण जनता इंटर कॉलेज महंगी

8.अंशिका शर्मा 86.80 434 नारायण जनता इंटर कॉलेज महंगी

8.मयंक परमार 86.80 434 पीजी पायस इंटर कॉलेज गागलहेड़ी

9.भावना राणा 86.60 433 जीएन इंटर कॉलेज खेरा चनचक

10.लक्ष्य रावत 86.40 432 एनएस इंटर कॉलेज इस्लाम नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें