म्यूनिसिपल बॉन्ड के लिए नगर निगम ने शुरु की तैयारी
Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की तैयारी कर रहा है। नगरायुक्त शिपू गिरी ने अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 120 दिन में बॉन्ड तैयार करने के लिए सम्पत्तियों का...

सहारनपुर सहारनपुर नगर निगम म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करेगा। राज्य सरकार से आदेश प्राप्ति से पूर्व ही म्यूनिसिपल बॉन्ड की तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल, गाजियाबाद और लखनऊ नगर निगम अपने-अपने बॉन्ड जारी कर चुके हैं और वाराणसी, आगरा व प्रयागराज को बॉन्ड जारी करने की सरकार ने अनुमति दे दी है। योजना पर तेजी से काम करते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। नगरायुक्त शिपू गिरी ने अधिकारियों को 120 दिन में ‘बॉन्ड रेडी स्टेट में लाने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चल अचल सम्पत्तियों का मूल्यांकन कराने को सबसे पहली प्राथमिकता बताया। इनमें ऐसी सभी भूमि संपत्तियों एवं भवन जिनका स्वामित्व निगम के पास हो, मार्ग प्रकाश से संबंधित समस्त अवसंरचनाएं, जलापूर्ति और सीवरेज की सभी आवश्यक अवसंरचनाएं, निगम स्वामित्व वाले पार्क, ऑफिस उपयोग के उपकरण व फर्नीचर आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने वरिष्ठ प्रभारी सम्पत्ति को सभी सम्पत्तियों की सूची बनवाने के निर्देश दिए। तैयारियां पूरी करने के बाद ही नगर निगम सहारनपुर राज्य सरकार से म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए आवेदन करेगा। नगरायुक्त ने कहा कि म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने से नगर निगम की साख और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।