Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Cancels Vendor Recovery Contract Due to Fraud

पथ विक्रेता ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त संजय चौहान ने मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर का पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर दिया है। ठेकेदार द्वारा निगम को धनराशि जमा नहीं की गई थी, जिसके कारण कानूनी कार्रवाई की गई है। नगर निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
पथ विक्रेता ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान के आदेश पर मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर को दो वर्ष के लिए दिया गया पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर दिया है। मंगलवार से नगर निगम अपने कर्मचारियों के माध्यम से पथ विक्रेताओं से वसूली करायेगा। उधर नगर निगम द्वारा थाना पुलिस को दी गयी तहरीर पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने उक्त ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 हेतु नगर पथ विक्रेता वसूली का ठेका मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर प्रो. मौहम्मद आसिफ निवासी डालनवाला देहरादून के पक्ष में स्वीकृत किया गया था। उक्त ठेकेदार द्वारा ठेके की धनराशि निगम कोष में जमा नहीं की जा रही थी। अतः नगरायुक्त के आदेश पर उक्त ठेकेदार फर्म का पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के आदेश पर उक्त ठेकेदार का चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने, बकाया धनराशि अंकन 58 लाख 28 हजार 600 रुपये का वसूली प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा ठेके में निरंतर वसूली करने के उपरान्त भी निगम कोष में ठेका धनराशि जमा न कर धोखाधड़ी, गबन एवं अमानत में ख्यानत करने के लिए ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि उक्त ठेके के पुनः आवंटन तक कल मंगलवार से नगर निगम अपने संसाधनों से वसूली कर निगम कोष में जमा करायेगा। उन्होंने पथ विक्रेताओं से अपील की है कि उक्त ठेकेदार कालू कॉन्टैªक्टर या उसके कर्मचारियों को कोई विक्रेता शुल्क न दें। अपर नगरायुक्त ने उक्त ठेकेदार को भी चेतावनी दी है कि ठेका निरस्त हो जाने के बाद यदि वह या उसका कोई कर्मचारी पथ विक्रेताओं से वसूली करता पाया गया तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें